श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए 20 से 22 जनवरी 2024 तक उप खनिज के वाहन का लखनऊ के शहीद पथ, लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या मार्ग से न हो परिवहन।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
उत्तर प्रदेश शासन एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिला खनन अधिकारी रणजीत निर्मल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम के दृष्टिगत 20.01.2024 से 22.01.2024 तक उप खनिज के वाहन लखनऊ के शहीद पथ, लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या मार्ग से परिवहन न हो, के सम्बन्ध में जनपद के समस्त पटटाधारकों / अनुज्ञा पत्र धारको को उपरोक्त दिवसो में इन मार्गों के लिए कोई भी खनिज लदे वाहनों की निकासी न होने पाये जाने के निर्देश दिये गये है।
अतः उक्त के क्रम में जनपद के समस्त पटटाधारकों /अनुज्ञा पत्रधारको को निर्देशित किया जाता है कि 20.01.2024 से 22.01.2024 तक किसी भी दशा में यथा बालू, गिटटी, स्टोनडस्ट, साधारण मिटटी आदि उपखनिज से लदे वाहनों को लखनऊ के शहीद पथ, लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या मार्ग से परिवहन न कराया जाये।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।









