आज दिनांक 01/11/2023 को थाना जेवर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों 1. ओपिन पुत्र भिकारी 2. दीपू पुत्र भिकारी समस्त निवासीगण गांव साबौता थाना जेवर गौतमबुद्धनगर को कस्बा जेवर चौराहे से गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 28/10/2023 को वादी ने एक प्रार्थना पत्र दिया कि अभियुक्त 1. ओपिन पुत्र भिकारी 2.डालचंद उर्फ दीपू पुत्र भिकारी 3. धर्मेन्द्र पुत्र श्रीपाल 4. एक अज्ञात द्वारा वादी के जीजा नरेन्द्र पुत्र भमरी के साथ मारपीट की गयी,जिसके सम्बन्ध में थाना जेवर पर मु0अ0सं0 326/2023 धारा 323/506 भादवि पंजीकृत किया गया।









