Blog

थाना बिसरख पुलिस व 25 हजार रूपये के ईनामी लुटेरे बदमाश के साथ हुयी पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में-

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 28.12.2023 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा एसीई सिटी गोलचक्कर पर चैकिंग के दौरान के एक स्कूटी जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे सूरजपुर की ओर से आ रहे थे जिसे रूकने का इशारा किया गया जो नही रुके और तेज गति से भागने लगे बदमाश होने के शक पर पीछा किया गया तो मोरफेस सोसायटी की ओर जाने वाले रास्ते पर भागने लगे

पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करने पर स्कूटी सवार युवक तेज गति के कारण स्कूटी फिसलकर गिर गई जिस कारण स्कूटी चला रहा युवक व उसके पीछे बैठा दूसरा युवक मौके का फायदा उठाकर भाग गया व पीछे बैठे तीसरे युवक द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अवैध असलाह से फायर करने लगा । पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु फायर किये गये जिससे बदमाश पवन पुत्र सतीश भाटी निवासी ग्राम बढपुरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 28 वर्ष के दोनो पैरो में गोली लगने से घायल हो गया

जिसको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य दो बदमाश 1. नीशू उर्फ करन पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम सुनपुरा थाना इकोटेक 03 गौतमबुद्धनगर 2. शादाब उर्फ सद्दाम पुत्र अनवर निवासी ग्राम देवली थाना सिम्भावली जिला हापुड मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये। जिनकी गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है। घायल बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक स्कूटी रजि0 नं0 यूपी 16 डीवी 1446 बरामद हुई।

अभियुक्त ने बताया कि मैने अपने साथी सचिन नि0 चिटहैडा थाना दादरी गौ0नगर के साथ मिलकर माह जून मे निराला एस्पायर सोसायटी से एक महिला के गले से चैन छीनी थी व एक युवक से अगुंठी व चैन छीन कर घटनाओ को अनंजाम दिया था व हम तीनो के द्वारा मिलकर दिनांक 26.12.2023 को माईफेयर रेजीडेन्सी के बाहर से एक युवक से चैन छीनी थी बदमाश पवन उपरोक्त के विरूद्ध लूट/ चोरी के व अन्य अपराधों के विभिन्न अभियोग दर्ज है। घायल बदमाश पवन उपरोक्त को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है। अभियुक्त के निम्न आपराधिक इतिहास के अतिरिक्त अन्य विस्तृत जानकारी की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button