Blog

थाना बिसरख पुलिस द्वारा आपस मे मारपीट कर बलवा करने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्तः*

दिनांक 07.11.2023 को अभियुक्त 1.नूरहसन पुत्र अलीजान 2.सचिन बैसला पुत्र सत्यवीर बैसला 3.संजय पुत्र सुरेश सोलंकी 4.हरीश डोगरा पुत्र अशोक शर्मा 5.बादल पुत्र नूरहसन 6.देवेन्द्र पुत्र सुरेश सोलंकी व अन्य अज्ञात द्वारा सरस्वती कुंज जीडीए कॉलोनी मे बाजार लगाने को लेकर आपस मे एक दूसरे को जान से मारने की नियत से लाठी डंडो से आपस मे प्रहार करने लगे और मौके पर चौकी प्रभारी, गौर सिटी-2 द्वारा मय पुलिस बल के साथ दोनो पक्षो को रोकना चाहा परन्तु वह नही रुके जिसपर पर पुलिस द्वारा अभियुक्तों को हिरासत मे लेकर मेडिकल परीक्षण कराते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 929/2023 धारा 147/148/323/307/506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया।

दिनांक 07.11.2023 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा मौके से अभियुक्त 1.नूरहसन पुत्र अलीजान 2.सचिन बैसला पुत्र सत्यवीर बैसला 3.संजय पुत्र सुरेश सोलंकी 4.हरीश डोगरा पुत्र अशोक शर्मा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button