Blog

थाना जेवर पुलिस व बदमाश के बीच हुयी पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में-

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का विवरण-*
दिनांक 14.10.2024 को वादी के द्वारा तहरीर दी गयी कि अभियुक्तगण 1. सागर 2. ऊधम पुत्रगण ललित नि0गण ग्रा0 लोदोना थाना जेवर गौ0बु0नगर 3. कुनाल पुत्र जयवीर नि0 शाहपुर कलाँ थाना खुर्जा नगर थाना जेवर के द्वारा वादी के पुत्रो पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायरिंग करना जिसे गोली मोटर साईकिल के टायर मे लगने से अनियंत्रित होकर जयप्रकाश पुत्र

जयपाल नि0 बंकापुर मे टकरा जाना जिससे वादी के दोनों पुत्रों का बालबाल बचना इस घटना मे कबीर उर्फ रोहित नि0 लोदोना का षडयन्त्र होने के सम्बन्ध मे दी। तहरीर के आधार पर थाना जेवर पर मु0अ0सं0 333/2024 धारा 109/61(2)/324(2) बी.एन.एस बनाम सागर आदि 04 अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था।

 

Related Articles

Back to top button