Blog

सादुल्लापुर गाँव का नाम बदलने के विरोध में हुई महापंचायत

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

कुछ दिन पूर्व सादुल्लापुर के कुछ लोग विधायक तेजपाल नागर से मिले एक पत्र सोपते हुए गांव का नाम सादुल्लापुर के स्थान पर भरतपुर रखने की माँग की जिस को लेकर सादुल्लापुर के गांव के लोगों ने विरोध जताते हुए पंचायत की गाँव के निवासी दीपक नागर ने कहा नाम बदलने से गाँव की तक़दीर नहीं बदल सकती जर्जर सड़क रेलवे ओवर ब्रिज गाँव आए दिन जाम की समस्या बनी हुई हैं गाँव की आबादी को देखते हुए गाँव में हॉस्पिटल स्टेडियम स्कूल जैसी योजना देनी चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग ख़ुश रहे

जगदीश नागर ने कहा है अगर नाम चेंज कर दिया तो बड़ा आंदोलन होगा और डीएम साहब को ज्ञापन दिया जाएगा जल्द ही पंचायत के अध्यक्ष बाबा परमाल ने कहा हम विरोध करते हैं गाँव के किसी व्यक्ति से कोई बात नहीं हुई
गाँव के नाम को चेंज करने के लिये
गाँव के प्रधान रणसिंह ने कहा समस ग्रामवासी इसका विरोध करते हैं गाँव के नाम चेंज करने से गाँव का भला नहीं होगा गाँव को काफ़ी किल्लत उठानी पड़ेगी इस मोखे पर पवन पहलवान जितेन्द्र पहलवान संजू पहलवान सचिन नागर महि प्रधान भिकारी नागर बिजदेर बीडीसी निर्जन नागर रणजीत मास्टर सरजीत नागर गांव के युवा वे ग्रामवासी भारी संख्या में मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button