थाना कासना पुलिस व हत्या के आरोपी अभियुक्त के साथ हुयी मुठभेड के सम्बन्ध में दिनांक 09.08.2024 को वादी द्वारा थाना कासना पर अपने पिता की हत्या किये जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 191/2024 धारा- 103(1)/ 61(2)/ 3(5)/ 351(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आज दिनांक 10.08.2024 को थाना कासना पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये हत्या में सम्मलित 1. रविन्द्र गौतम पुत्र शोभाराम निवासी नगला दौलतराम कालोनी दादरी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 24 वर्ष 2. बौबी पुत्र दल सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर गुर्जर थाना कासना गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 22 वर्ष 3. राजकुमार पुत्र राजू जाटव निवासी ग्राम पंचायतन

थाना कासना गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 22 वर्ष को मय स्कॉर्पियों गाडी यूपी 14एफएल 7797 के साथ घंघोला पुलिया से आगे सलेमपुर की तरफ से गिरफ्तार कर थाने लाया गया था। पूछताछ के दौरान अभियुक्त राजकुमार द्वारा बताया की घटना में प्रयुक्त तमंचा मैंने ग्रेटर नोएडा ओमीक्रोन 1ए के पास ग्रीन बैल्ट में छिपा दिया था।

जिस पर अभियुक्त राजकुमार को घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (तमंचा) की बरामदगी हेतु ग्रेटर नोएडा ओमीक्रोन 1ए के पास ग्रीन बैल्ट लाया गया था। मौके पर पहुचने पर अचानक अभियुक्त राजकुमार पुलिस बल की सरकारी पिस्टल छीनकर भागने लगा पीछा करने पर की गयी कार्यवाही में अभियुक्त

पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।









