Blog

थाना सूरजपुर पुलिस व बदमाशों के बीच हुयी पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दिनांक 31.08.2025 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा एम.टेक निर्माणाधीन कम्पनी के सामने सड़क पर चैकिंग की जा रही थी कि तभी तिलपता गोलचक्कर की तरफ से एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये जिन्हें रूकने का इशारा किया गया लेकिन वह नहीं रूके बल्कि मोटरसाइकिल को लेकर भागने का प्रयास करने लगे शक होने पर पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया तो अपने आप को घिरता देख उपरोक्त मोटर साईकिल पर सवार व्यक्तियो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।

पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गये। घायल व्यक्तियो की पहचान 1.अनुज पुत्र दीन दयाल उर्फ विनोद निवासी मोहल्ला माता वाला कस्बा व थाना परिक्षितगढ़ जनपद मेरठ हाल पता जामा मस्जिद तीन नम्बर गेट के पास साईकिल मार्किट दिल्ली उम्र करीब 21 वर्ष , 2.सलाउद्दीन उर्फ टिल्लू पुत्र जहीरुद्दीन निवासी ग्राम तोफापुर थाना इंचौली जिला मेरठ हाल पता कुलेसरा थाना इकोटैक-3 गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 22 वर्ष के रुप में हुई है, घायल व्यक्तियो के कब्जे से 2 अवैध तमंचा .315 बोर व 2 खोखा कारतूस व 2 जिंदा कारतूस .315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल एचएफ डिलेक्स बिना नम्बर रंग काला व 25 किलोग्राम बिजली की फिटिंग तांबे का तार बरामद हुआ है जिसके बारे में बताया कि एक निर्माणाधीन मकान से फिटिंग का तार काटकर चुरा कर लाये है जिसे आज बेचने के लिए जा रहे थे। अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है। घायल अभियुक्तो को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button