*कार्यवाही का विवरणः*
थाना बादलपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.02.2025 को चावल मिल गेट के पास वाले रास्ते पर जी.टी रोड़ से LT ABC केबिल/तार चोरी करने वाला एक अभियुक्त आस मोहम्मद पुत्र मोहम्मद हनीफ को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक मारूति सुजुकी सुपरकैरी कार नं0 डीएल 1एल एएम 4835 मय 10 लच्छे LT ABC केबिल/तार लंबाई करीब 250 मीटर बरामद किया गया है। उपरोक्त बरामद गाडी को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है।









