Blog

थाना बादलपुर पुलिस द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय 03 जिंदा कारतूस, 02 मोबाइल फोन, 01 मोटरसाइकिल बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 31.10.2025 को थाना बादलपुर पर डायल-112 के माध्यम से एक अज्ञात व्यक्ति के घायल अवस्था में मिलने की सूचना प्राप्त हुई, उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान महिपाल पुत्र बुद्धा उम्र 45 वर्ष निवासी बम्बावड़, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई। घटना के सफल अनावरण हेतु तत्काल 06 पुलिस टीमों का गठन किया गया था जिनके द्वारा लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का अवलोकन किया गया था, जिसके आधार पर अभियुक्त की पहचान की गई।

*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 02.11.2025 को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त दीपक गोस्वामी पुत्र अशोक को धूम बाईपास अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध पिस्टल .32 बोर मय मैगजीन, 03 जिंदा कारतूस, 01 मोबाइल फोन वीवो, 01 आईफोन व 01 मोटरसाइकिल रजि0नं0-UP16DK0265 बरामद की गई है।

*पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्त दीपक गोस्वामी बी-फार्मा तृतीय वर्ष का छात्र है तथा वर्ष 2022 से एक कंपनी में एम.आर. (मेडिकल रिप्रज़ेंटेटिव) के रूप में कार्यरत है। अभियुक्त दीपक, मृतक महिपाल जी की पुत्री से विवाह करना चाहता था, परंतु उनकी पुत्री ने उससे विवाह करने से स्पष्ट रूप से मना कर दिया था। कुछ माह पूर्व मृतक द्वारा अपनी पुत्री का विवाह अन्य स्थान पर तय कर दिया गया था, जिसकी तिथि आगामी माह में निर्धारित थी। इसी कारण अभियुक्त दीपक अत्यधिक क्रोधित और आक्रोशित हो गया। जब विभिन्न प्रयासों के बावजूद भी वह मृतक की पुत्री से विवाह करने में असफल रहा, तब उसने महिपाल जी की हत्या करने की योजना बनाई। अभियुक्त पिछले लगभग डेढ़ माह से दवाइयों की मार्केटिंग के बहाने मोटरसाइकिल से मृतक के आने-जाने के मार्ग की जानकारी एकत्र कर रहा था तथा उनकी गतिविधियों पर नजर रखता था। कई दिनों तक नजर रखने के बाद, दिनांक 31.10.2025 को जब अभियुक्त ने महिपाल जी को अकेला पाया, तो उसने घटना को अंजाम दिया। घटना के उपरांत मृतक की शिनाख्त न हो सके, इस उद्देश्य से अभियुक्त ने मृतक का मोबाइल फोन अपने साथ ले लिया।

Related Articles

Back to top button