Blog

माननीय न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद/प्रशासनिक न्यायमूर्ति गौतमबुद्धनगर ने जिला न्यायालय का किया स्थलीय निरीक्षण

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

गौतम बुद्ध नगर, 12 सितम्बर 2025

श्री अजीत सिंह माननीय न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय इलाहाबाद व प्रशासनिक न्यायमूर्ति गौतमबुद्धनगर ने जिला न्यायालय गौतमबुद्धनगर का निरीक्षण व भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं प्रशासनिक न्यायमूर्ति गौतमबुद्धनगर के साथ श्री मलखान सिंह जिला जज गौतम बुद्ध नगर, श्रीमती लक्ष्मी सिंह पुलिस आयुक्त एवं श्रीमती मेधा रुपम जिलाधिकारी सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।


माननीय न्यायमूर्ति अजीत सिंह ने समस्त न्यायिक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों तथा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव तथा बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्यगण के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें आवश्यक एवं प्रभावी दिशा निर्देश दिए।
मा0 न्यायमूर्ति श्री अजीत सिंह द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण सहित जिला न्यायालय में नवनिर्मित परिवार न्यायालय भवन का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान माननीय न्यायमूर्ति श्री अजीत सिंह द्वारा कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए।
श्री अजीत सिंह न्यायमूर्ति, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद/प्रशासनिक न्यायमूर्ति जनपद गौतम बुद्ध नगर द्वारा कोर्ट रूम आदि स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण दौरान संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए।

इस अवसर पर श्री अजीत सिंह न्यायमूर्ति माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद/प्रशासनिक न्यायमूर्ति गौतमबुद्वनगर द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम मे समस्त न्यायिक अधिकारीगण सहित जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव एवं सम्मानित कार्यकारिणी सदस्यगण तथा प्रशासनिक एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण, न्यायालय स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button