Blog
थाना दादरी पुलिस द्वारा नकली नमक व चाय को टाटा कम्पनी के रेपर मे भरकर बेचने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में नकली नमक व चाय, पैकिंग में प्रयुक्त सामान व टाटा ऐस गाड़ी बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 03.01.2023 को थाना दादरी पुलिस द्वारा नकली नमक व चाय को टाटा कम्पनी के रेपर मे भरकर बेचने वाले 01 शातिर अभियुक्त तरुण जैन उर्फ तन्नु पुत्र राम जैन को रेलवे रोड दादरी से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से टाटा टी प्रीमियम के 12 कट्टे (खुले), टाटा नमक के 45 कट्टे (सील), टाटा नमक के 10 कट्टे (खुले) व टाटा टी प्रीमियम की खाली पैकिंग वाली 1490 पन्नी, टाटा नमक की खाली पैकिंग वाली 250 पन्नी, 01 मशीन सिलाई वाली, 01 मशीन पैकेट सील करने वाली, 01 मशीन वेट करने वाली व 01 टाटा ऐस गाड़ी रजि0 नं0 यूपी-16-ईटी 7290 बरामद हुई है।