उम्मीद संस्था ने शिक्षक दिवस के अवसर पर दादरी एनटीपीसी स्थित डीपीएस स्कूल मैं शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित कर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया
सुंदरलाल शर्मा गौतम बुध नगर

उम्मीद संस्था ने शिक्षक दिवस के अवसर पर दादरी एनटीपीसी स्थित डीपीएस स्कूल मैं शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित कर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि शिक्षक केवल शिक्षा प्रदान करने वाले नहीं होते, वे समाज के निर्माण में एक मजबूत स्तंभ की भूमिका निभाते हैं। उनके समर्पण, कड़ी मेहनत, और छात्रों के भविष्य को संवारने के प्रयासों को मान्यता देने का यह एक सराहनीय प्रयास है। उम्मीद संस्था का यह सम्मान न केवल शिक्षकों के योगदान को स्वीकार करता है, बल्कि उन्हें और भी अधिक प्रेरित करता है कि वे इसी तरह अपनी भूमिका को निष्ठा और समर्पण के साथ निभाते रहें। इस तरह के सम्मान समारोह शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देते हैं और समाज को शिक्षकों की अहमियत का अहसास कराते हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य पूनम दुआ, प्रवीण कसाना, रतना सामन्था,भूपेंद्र सिंह, मणि रतन त्रिपाठी, संतोष सिंह, नवीन,जागेश कुमार, संजीव मुकदम , किसान नेता राजकुमार रूपबास, मास्टर बालचंद नागर, मास्टर ब्रह्म सिंह अनिल प्रधान मास्टर देवेंद्र कुमार आदि संस्था के लोगों उपस्थित रहे