भारत विकास परिषद शाखा दादरी द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2025 को मोहन कुंज धर्मशाला रेलवे रोड दादरी पर हरियाली तीज महोत्सव एवं अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

शाखा संयोजक महिला सहभागिता श्रीमती वर्षा गोयल जी के नेतृत्व में शाखा दादरी की महिलाओं ने हरियाली तीज महोत्सव का आनंद लिया।
तीज महोत्सव में सभी महिलाओं ने विभिन्न मजेदार खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया और वर्षा गोयल जी द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।
श्रीमति —– बंसल जी को तीज क्वीन का खिताब मिला। वर्षा गोयल जी, गरिमा सिंघल जी, नेहा बंसल जी, प्रिया गर्ग जी, श्वेता गर्ग जी, मितिका गोयल जी, कंचन गर्ग जी, अलका शर्मा जी, नेहा गोयल जी, प्रीति सिंघल जी, मीतू गर्ग जी की कोर टीम ने सभी महिलाओं को गेम्स में शामिल कराया और हरियाली तीज के पारंपरिक गीत भी गाए गए।
तीज के साथ साथ अधिष्ठापन समारोह का आयोजन भी किया गया, जिसका संचालन पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमान नरेन्द्र शर्मा जी द्वारा किया गया। सत्र 2024- 25 के सचिव श्री गौरव गर्ग जी द्वारा सचिव रिपोर्ट पढ़ी गई और फिर प्रांतीय महासचिव श्रीमती मुक्ता अग्रवाल जी द्वारा *शाखा अध्यक्ष के पद पर श्री बॉबी गर्ग जी,
सचिव श्री डॉ अजय गर्ग जी, कोषाध्यक्ष श्री रोहित गोयल जी शाखा संयोजक संस्कार श्री प्रमोद बंसल जी संयोजक सेवा श्री सुधीर सक्सेना जी, संयोजक संपर्क श्री गौरव गर्ग जी, संयोजक पर्यावरण श्री मनोज मित्तल जी, संयोजक महिला सहभागिता श्रीमती वर्षा गोयल जी* को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
अधिष्ठापन समारोह में कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में श्री कवित बंसल जी, अधिष्ठापन अधिकारी श्रीमती मुक्ता अग्रवाल जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमति तरुणा शर्मा जी की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ साथ पत्रकार बंधुओं को भी आमंत्रित किया गया। श्री सुन्दर लाल शर्मा जी, श्री के पी सिंह जी, श्री कुशल पाल सिंह जी, श्री मयंक राणा जी की उपस्थिति रही और उनको सम्मानित भी किया गया।
उपस्थित सभी सदस्यों ने चटपटी चांट व व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया ।