थाना दादरी पुलिस द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 02 शातिर गांजा तस्करो को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 किलोग्राम गांजा नाजायज व 01 चोरी की मोटर साईकिल बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*घटना का संक्षिप्त विवरण*
थाना दादरी पुलिस द्वारा गांजा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 21.12.2024 को 02 गांजा तस्कर 01. मोबिन पुत्र बाबू नि0 फैज ए आम मदरसा नई आबादी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 21 वर्ष 02. शाहिद पुत्र गुलजार नि0 ग्राम दोज्झा थाना बिनोली जिला बागपत उम्र करीब 20 वर्ष को 20 किलोग्राम गांजा नाजायज व 01 चोरी की मोटर साईकिल पैशन नं0 UP 16 BL 5238 के साथ आरवी नार्थलैण्ड तिराहा फ्लाई ओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया ।
*कार्यवाही का विवरण*
थाना दादरी पुलिस द्वारा गांजा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 21.12.2024 को 02 गांजा तस्कर 01. मोबिन पुत्र बाबू नि0 फैज ए आम मदरसा नई आबादी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 21 वर्ष 02. शाहिद पुत्र गुलजार नि0 ग्राम दोज्झा थाना बिनोली जिला बागपत उम्र करीब 20 वर्ष को 20 किलोग्राम गांजा नाजायज व 01 चोरी की मोटर साईकिल पैशन नं0 UP 16 BL 5238 के साथ आरवी नार्थलैण्ड तिराहा फ्लाई ओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ करने पर अभि0 मोबिन द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाईकिल मैने डेढ दो महीने पहले बादलपुर से चोरी की थी । अभियुक्त गण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रहा है ।