Blog

दादरी सेवा केंद्र पर दादी प्रकाशमणि जी का 18वां पुण्य स्मृति दिवस विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दादरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शाखा दादरी सेवा केंद्र पर दादी प्रकाशमणि जी का 18वां पुण्य स्मृति दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में समर्पित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मौन ध्यान से हुई। इसके बाद उपस्थित वक्ताओं ने दादी जी के जीवन, उनके आदर्शों और समाज में दिए गए योगदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि दादी प्रकाशमणि जी ने अपने संपूर्ण जीवन में प्रेम, शांति और भाईचारे के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने दादी जी के प्रेरणादायी जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके द्वारा दिया गया विश्व बंधुत्व का संदेश आज भी समाज में एकता और सद्भाव बनाए रखने के लिए अत्यंत प्रासंगिक है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, समाजसेवी एवं ब्रह्माकुमारी परिवार के सदस्य शामिल हुए। अंत में सभी को सद्भावना संदेश के साथ प्रसाद वितरित किया गया।

Related Articles

Back to top button