थाना बिसरख पुलिस व लुटेरे बदमाश के बीच हुयी मुठभेड के सम्बन्ध में
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 26.12.2023 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा, चार मूर्ति चौराहे पर चैकिंग के दौरान एक एफजैड मो0सा0, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे सूरजपुर की ओर से आ रहे थे, रूकने का इशारा किया गया नही रुके और तेज गति से पीछे मुडकर भागने लगे, बदमाश होने के शक पर पीछा किया गया तो, राइस चौक की ओऱ जाने वाले रोड पर भागने लगे।
पुलिस पार्टी द्वारा उनका पीछा करने पर तेज गति के कारण उनकी मो0सा0 फिसलकर गिर गई। पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, जवाबी फायरिंग में बदमाश आसिफ पुत्र .युनुस निवासी गरिमा गार्डन थाना टीलामोड जनपद गाजियाबाद उम्र 39 वर्ष पैर में गोली लगने से घायल हो गया व दूसरा बदमाश अनीस पुत्र अली दराज नि0 सुदामापुरी थाना क्रांसिग रिपब्लिक जिला गाजियाबाद उम्र 25 वर्ष मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है।
घायल बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना मे प्रयुक्त एक मो0सा0 एफजैड रजि0 नं0 डीएल 5 एस ए जेड 9951 बरामद हुई। अभियुक्त ने बताया कि मैने अपने साथी अनीस के साथ मिलकर गौर सिटी माल के सामने से एक महिला के गले से चैन छीनी थी जो मेरे साथी अनीस के पास है।
बदमाश आसिफ उपरोक्त के विरूद्ध लूट/ चोरी के व अन्य अपराधों के विभिन्न अभियोग दर्ज है। घायल बदमाश आसिफ उपरोक्त को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है।