Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना मे प्रयुक्त पिस्टल मय 01 खोखा कारतूस व घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

*घटना का विवरणः*

दिनांक 16.05.2024 को वादी के द्वारा थाना दादरी पर तहरीर देकर वादी उपरोक्त को अपने साथ घूमाने के बहाने वादी की पिज्जा की दुकान दादरी से गाड़ी में राजतपुर बम्बावड वाले रास्ते पर सुनसान जगह पर ले जाकर व वादी को गाड़ी से नीचे उतारकर जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर कर देने तथा अभियुक्तों के मौके से फरार हो जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0223/2024 धारा 307/34 भादवि पंजीकृत कराया गया था ।

*कार्यवाही का विवरण:*

दिनांक 17.05.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से घटना मे शामिल 01 अभियुक्त विकास भाटी पुत्र सतीश भाटी को कोट नहर पुल से चक्रसैनपुर वाली सड़क पर अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 पिस्टल मय 01 खोखा कारतूस, घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट कार रजि नं0 यूपी 16 डी.सी 4837 बरामद हुई है।

*पूछताछ का विवरणः*

अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया मेरे, वादी मुकदमा पर 13 लाख रूपये उधार थे। जो मेरे बार-बार मांगने पर नही दे रहा था तो मैने दिनाक 15/05/2024 को दोस्त अरूण को साथ लेकर स्विफ्ट गाड़ी में वादी को बैठाकर बीयर पिलाई और गाड़ी को आगे सुनसान जगह पर ले जाकर वादी को नीचे उतार लिया एवं जान से मारने की नियत से गोली मारी जो अंधेरा होने के कारण वादी के पैर मे लगी।

 

Related Articles

Back to top button