Blog

एनटीपीसी दादरी से रवाना हुई सीआईपीईटी प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु समीपवर्ती ग्रामों के प्रतिभाशाली छात्र एवं छात्राओं हेतु बस

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 15 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे, एनटीपीसी दादरी के परियोजना प्रभावित गांवों के 30 छात्र एवं छात्राओं को उनके छह माह के व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए लखनऊ रवाना किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एनटीपीसी दादरी के आर्थिक सहायता एवं केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (CIPET) के माध्यम से संचालित किया जा रहा है, जिसके जरिये युवाओं को इंजेक्शन मोल्डिंग-मशीन ऑपरेटर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा।

इस अवसर पर एनटीपीसी दादरी के मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख श्री के.सी. मुरलीधरन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को इस सुनहरे अवसर का पूर्ण लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और बताया कि यह प्रशिक्षण उन्हें नवीन उद्योगों में न केवल कुशल बनाएगा, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव भी रखेगा। इस अवसर पर उनके साथ श्री विल्सन अब्राहम, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री ऋतेश भारद्वाज, उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन), एवं सुश्री निधि मेहरा, कार्यपालक (सीएसआर) भी उपस्थित रहे। वहीं, सीआईपीईटी से प्रशिक्षकगण भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।

यह कौशल विकास कार्यक्रम एनटीपीसी दादरी की सीएसआर पहल का एक महत्वपूर्ण अंग है, जिसका उद्देश्य स्थानीय युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान कर उनके रोजगार के अवसरों को सुदृढ़ करना है। इस प्रशिक्षण के उपरांत, प्रतिभागी न केवल औद्योगिक क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकेंगे, बल्कि आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी कदम बढ़ा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button