Blog

जनपद में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में आबकारी विभाग के अधिकारीगण एक्शन में

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*जिला आबकारी अधिकारी ने फार्म हाउस, पार्टी लॉन के संचालकों व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी के साथ की बैठक।*

डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जनपद में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विगत दिवस जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार की अध्यक्षता में अलास्का फार्म हाउस सेक्टर 135 में यमुना पुस्ते पर संचालित फार्म हाउस, पार्टी लॉन के संचालकों तथा आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी के साथ बैठक संपन्न हुई,

जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय, आबकारी निरीक्षकगण तथा थाना अध्यक्ष सैक्टर 135 यमुना एक्सप्रेसवे उपस्थित रहे।
बैठक में जिला आबकारी अधिकारी ने सभी आरडब्ल्यूए, पार्टी लॉन, फार्म हाउस संचालकों को ऑकेजनल बार लाइसेंस के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि यदि उनके परिसर में अन्य प्रांत की शराब पाए जाती है या बिना लाइसेंस शराब पिलाई जाती है तो ऐसी स्थिति में नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बैठक में यमुना पुस्ते पर पुलिस एवं आबकारी के सहयोग से एक पुलिस पिकेट बनाए जाने का निर्णय लिया गया और सभी को बताया गया कि दोनों विभागों के द्वारा यहां सभी फार्म हाउस पर नियमित चेकिंग कराई जाएगी।

पुलिस पिकेट 24 घंटे क्रियाशील रहेगा जिससे अन्य प्रांत की मदिरा का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित हो सके।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related Articles

Back to top button