Blog

थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान जेल चौकी क्षेत्र में फायरिंग करने वाले 02 अभियुक्त घायल अवस्था में व 01 अभियुक्त को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का विवरणः*

दिनांक 04.02.2025 को थाना इकोटेक प्रथम क्षेत्र के अंतर्गत फैक्ट्री एरिया मन्दिर के पास चौकी जेल क्षेत्र में वादी को जान से मारने की नियत से फायरिंग की घटना हुयी थी, जिसके संबंध मे थाना इकोटेक प्रथम पर मु0अ0सं0 21/25 धारा 115(2)/351(2)/125/3(3)/109/117(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।

*कार्यवाही का विवरणः*

आज दिनांक 06.02.2025 को थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से मु0अ0सं0 21/25 धारा 115(2)/351(2)/125/3(3)/109/117(1) बीएनएस में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जेल के पास सर्विस रोड़ पर चेकिंग की जा रही थी, तभी काले रंग की कार सवार अभियुक्तों को रूकने का इशारा किया गया तो कार सवार बदमाशो ने रूकने के बजाय पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में 02 अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गये।

घायल अभियुक्तों की पहचान प्रिंस व अभिषेक के रूप में हुई है। 01 अभियुक्त सौरभ को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त प्रिंस की तलाशी में एक पिस्टल मय दो खोखा व चार जिन्दा कारतूस व अभियुक्त अभिषेक से एक अवैध तमन्चा मय एक खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस व एक गाड़ी स्विफ्ट न0 यूपी 13 सीडी 6710 बरामद हुई है। घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त प्रिंस एक शार्पशूटर है, जो पैसे लेकर किसी की भी हत्या कारित करने जैसे जघन्य अपराध करता है। अभियुक्तगण दिनांक 4.02.2025 को फैक्ट्री एरिया हनुमान मन्दिर के पास चौकी जेल क्षेत्र थाना ईकोटेक-1 मे वादी को जान से मारने की नियत से फायरिंग की घटना में सम्मिलित रहे थे।

Related Articles

Back to top button