थाना दनकौर पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना के उपरान्त साक्ष्य मिटाने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरणः*
दिनांक 03.12.2023 को थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत डम्पर चालक रजि0 नं0 यूपी 16 जेटी 2229 द्वारा रात्रि में तेजी व लापरवाही से डम्पर चलाते हुये मोटरसाइकिल रजि0 नं0 यूपी 16 बीएम 9424 पर सवार सोहित भाटी पुत्र महेश भाटी ग्राम अस्तौली, जिला गौतमबुद्धनगर को टक्कर मार देना जिससे दुर्घटना में आयी गम्भीर चोटो के कारण सोहित भाटी की मौके पर मृत्यु होने के उपरान्त अपने अपराध को छिपाने के लिये डम्पर चालक द्वारा अपने साथियो एवं मालिक के साथ मिलकर अपने आप को बचाने के उद्देश्य से साक्ष्य छिपाने हेतु मृतक की मोटरसाइकिल को जेसीबी मशीन से उठाकर तथा सेन्ट्रो कार रजि0 नं0 डीएल 4 सीएनडी 3347 में मृतक के शव को डालकर चचुला भट्टा के पास डाल दिया था।
*कार्यवाही का विवरणः*
दिनांक 13.12.2023 को थाना दनकौर पर मु0अ0सं0 293/23 धारा 304(2)/201/427/34 भादवि से संबंधित 03 अभियुक्त 1.श्रीनिवास पुत्र राजेन्द्र सिह 2. जितेन्द्र उर्फ जित्ते पुत्र महावीर व 3.पुष्पेन्द्र पुत्र करतार सिंह को ग्राम कनारसी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना से सम्बन्धित सैन्ट्रो कार रजि0नं0 डीएल 4 सीएनडी 3347, हाईवा/डम्फर रजि0नं0 यूपी 16 जेटी 2229 व जेसीबी मशीन बिना नम्बर बरामद की गयी है।
*बरामदगी का विवरणः*
1.सैन्ट्रो कार रजि0नं0 डीएल 4 सीएनडी 3347
2. हाईवा/डम्फर रजि0नं0 यूपी 16 जेटी 2229
3.जेसीबी मसीन बिना नम्बर जिसका इंजन नं0 एच00368334
*अभियुक्तों का विवरणः*
1.श्रीनिवास पुत्र राजेन्द्र सिह निवासी ग्राम लोधई, थाना अनूपशहर, जिला बुलन्दशहर (डम्पर चालक)।
2.जितेन्द्र उर्फ जित्ते पुत्र महावीर निवासी ग्राम कनारसी, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर (जेसीबी व हाईवा मालिक)।
3.पुष्पेन्द्र पुत्र करतार सिंह निवासी बैटकरन, थाना रजपुरा, जिला सम्भल (जेसीबी मशीन चालक)।









