Blog

दादरी की उम्मीद संस्था ने गांव दुजाना निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस में थाना अध्यक्ष गागलहेड़ी सहारनपुर को राष्ट्रपति द्वारा वीरता मेडल मिलने पर फूल माला गुलदस्ता तथा पगड़ी पहनकर स्वागत किया

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

उम्मीद संस्था के संस्थापक डॉ देवेंद्र कुमार नागर एवं किसान नेता राजकुमार रूपवास तहसील अध्यक्ष दादरी ने बताया कि सुनील नागर को यह मेडल पुलिस विभाग में लगभग 27 वर्ष की असाधारण सेवा के लिए दिया गया है बचपन से ही यह बहुत कठिन परिश्रमी और लग्नशील रहे हैं जिस कार्य को यह करने की ठान लेते हैं इस समय से पहले पूर्ण करते हैं जहां भी इनकी पोस्टिंग होती है वहां पर किसान मजदूर जरूरतमंद लोगों की समस्याओं का समय से पहले हल निकालते हैं जनता और पुलिस के बीच में अच्छा तालमेल रखते हैं इस मौके पर मुख्य रूप से रविंद्र नागर,संजीव मुकदम,अनिल प्रधान, किसान नेता राजकुमार रूपबास तहसील अध्यक्ष दादरी बीकेयू अंबावता संगठन, डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर,एडवोकेट अरुण नागर उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button