Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा मो0सा0 चोरी करने वाले शातिर चोरो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 04 शातिर चोरो को 10 चोरी की मो0सा0 के साथ किया गया गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 19.02.2024 को वादी श्री हेमन्त राणा पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी- समाना थाना कपुरपुर हापुड द्वारा थाना दादरी पर अपनी मोटर साईकिल स्पलैन्डर प्रो रंग काला रजि०नं०- U.P-37B-0794 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 0071/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था तथा दिनांक 04.07.2024 को वादी श्री शदाकत पुत्र शौकत निवासी नई आबादी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर द्वारा थाना दादरी पर अपनी मोटरसाईकिल UP16Y6877 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 0286/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था ।

*कार्यवाही का विवरण*

दिनांक 19.02.2024 को वादी श्री हेमन्त राणा पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी- समाना थाना कपुरपुर हापुड द्वारा थाना दादरी पर अपनी मोटर साईकिल स्पलैन्डर प्रो रंग काला रजि०नं० U.P-37B-0794 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 0071/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था तथा दिनांक 04.07.2024 को वादी श्री शदाकत पुत्र शौकत निवासी नई आबादी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर द्वारा थाना दादरी पर अपनी मोटरसाईकिल UP16Y6877 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 0286/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था । जिस पर थाना दादरी द्वारा कार्यवाही करते हुए चैकिंग के दौरान 02 मोटर साईकिल पर सवार 04 शातिर चोर 01. लक्की पुत्र राजेश शुक्ला निवासी 24 फुटा रोड तुलसी विहार कलोनी थाना दादरी गौतमबुद्दनगर उम्र करीब 19 वर्ष 02. निखिल सिहं चौहान पुत्र राजवीर सिहं निवासी रामवाटिका कालोनी थाना दादरी जिला गौतमबुद्दनगर उम्र करीब 20 वर्ष तथा दो बाल अपचारी को कठहैरा मोड के पास से गिरफ्तार किया गया । सख्ती से पूछताछ करने पर चोरो ने एक स्वर में बताया कि हम चारो गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से मोटर साइकिल चोरी करते है । इन मोटरसाइकिलो के अलावा हमने 08 मो0सा0 चोरी करके कठहैरा रोड पर बर्फ फैक्ट्री से आगे खाली पडे प्लाट की चार दिवारी के अन्दर झाडियों में छिपा कर खडी कर रखी है। हम चल कर बरामद करा सकते है। थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरो द्वारा बताये गये स्थान से चोरी की हुई 08 मोटर साईकिल चोरी की बरामद की गयी । अभि0गण से बरामद मोटर साईकिल स्पलेन्डर प्लस रजि0 नं0 UP37B0794 के सम्बन्ध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0 0071/2024 धारा 379 भा0द0वि0 तथा मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेन्डर रजि0 नं0 UP16Y-6877 के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0286/24 धारा 379 भा0द0वि0 दर्ज है । माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी । अभि0गण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button