Blog

थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीनने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 04 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनी के तथा 01 अवैध चाकू बरामद ।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 22.10.23 को वादी मुकदमा द्वारा सूचना दी गयी कि- दिनांक 19.10.23 को वह ड्यूटी जा रहा था कि रात्रि में करीब 09.45 बजे के लगभग सुब्रोज कम्पनी के पास सड़क पर दो अज्ञात लडको ने उसके फोन पर झपट्टा मार कर फोन ले गये। सूचना पर थाना फेस 2 नोएडा पर मु0अ0स 0466/23 धारा 356/379 भादवि पंजीकृत किया गया ।

*कार्यवाही का विवरण*
सूचना प्राप्त होने पर तुरंत एफआईआर दर्ज करते हुए थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा घटना के सफल अनवारण हेतु तत्परता से कार्यवाही करते हुये आसपास लगे कैमरो की सीसीटीवी फुटेज, मो0न0 की लोकेशन इत्यादि से भिन्न भिन्न स्थानो पर तलाश करते हुये मुकदमा उपरोक्त की घटना करने वाले अभियुक्त- 1. मोनू पुत्र रविन्द्र 2. बादल पुत्र राकेश को दिनांक 23.10.23 को सेक्टर 81 नोएडा, भूडा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी/छीने हुये 04 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनी के ,जिनमें 01 मोबाइल फोन रियल मी ,सम्बन्धित मु0अ0स0 466 / 23 धारा 356/379/411/414 भादवि व 04/25 आर्म्स एक्ट तथा 01 अवैध चाकू बरामद किये गये है।

*अपराध का तरीका-*
अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि हम दोनो सुनसान जगह को देखकर राह चलते हुये व्यक्तियो से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लेते है। हमसे मोबाइल बरामद हुये है वह भी हमने विभिन्न जगहो से छीने थे।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. मोनू पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम इलाहाबास, गली नं0- 24, थाना फेस 2 नोएडा ,गौतमबुद्धनगर ,
2. बादल पुत्र राकेश निवासी गली न0- 13 ग्राम इलाहाबास, थाना फेस 2 नोएड़ा, गौतमबुद्धनगर

 

Related Articles

Back to top button