दादरी कमिश्नरेट गौतम बुध नगर पुलिस द्वारा चार विदेशी नाइजीरियाई नागरिकों को 26 किलो 670 ग्राम मैथ ड्रग्स जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत डेढ़ सौ करोड़ रुपये बताई जा रही है
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

100 करोड़ के ड्रग्स बनाने वाले 2 दर्जन से अधिक ड्रग्स बनाने वाले उपकरण जिससे करीब 50 करोड रुपए की ड्रग्स तैयार की जा सकती है आरोपियों को आरोपियों को कानूनी कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया जा रहा है डी सी पी साद मियां खान ने बताया
की ईकोटेक प्रथम के प्रभारी अनुज कुमार एवं दादरी के प्रभारी निरीक्षक सुजीत कुमार उपाध्याय की टीम ने टेक्निकल इंटेलिजेंस व मैन्युअल सूचना के आधार पर सी 21/ 4 ओमिकीरोंन फर्स्ट मथुरा के पास से एक ड्रग्स फैक्ट्री पकड़ी गई है
जहां से करीब 26 किलो 760 ग्राम मैथ ड्रग्स वह बनाने के उपकरण दो कार 4 नाइजीरियन आरोपी 1 इफ्वानी 2,चिड़ी 3 एमेनुअल ,4ओन्येकेची नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है
उनके बाकी लोगों की तलाश की जा रही है सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है अभियुक्त गण अफ्रीकी मूल के निवासी हैं और एनसीआर रीजन में ड्रग्स की सप्लाई करते हैं और इनका बेस भी यही है और ड्रग्स की सप्लाई करते हैं ग्रेटर नोएडा में करीब 100 से अधिक इंस्टीट्यूट है जिस में लाखों छात्र व छात्राएं शिक्षा प्राप्त करती हैं
इन लोगों ने करीब एक हफ्ता के अंदर अपना सेटअप बनाया था इंटेलिजेंस सूचना के आधार पर लगातार निगरानी की जा रही थी इसके निवारण के लिए टीम गठित की गई थी इन लोगों की कई राज्यों में सप्लाई करने की योजना थी
इन लोगों के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन विदेश से जुड़े थे इस संबंध में और गहनता से जांच की जाएगी और पूरे नेटवर्क को समाप्त किया जाएगा