आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ जी०एस० प्रियदर्शी ने विकास खण्ड बिसरख का किया औचक निरीक्षण
सुंदरलाल शर्मा गौतम बुध नगर
गौतमबुद्धनगर 02 सितम्बर, 2024
आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ जी०एस० प्रियदर्शी द्वारा आज विकास खण्ड बिसरख का औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप प्रमेय उपस्थित रहे।
आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं के द्वारा निर्मित उत्पादों को भी देखा गया

एवं उसकी काफी प्रशंसा की गयी। उन्होंने समूह की महिलाओं द्वारा प्रकाशित आद्या शक्ति का उदघोष नामक पत्रिका का भी अवलोकन किया एवं समूह की महिलाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की। निरीक्षण के समय विकास खण्ड की व्यवस्था एवं रख रखाव की प्रशंसा की गयी, साथ ही विभिन्न विभागों की खण्ड स्तर पर संचालित योजनाओं के विषय में भी समीक्षा करते हुये उनमें और अधिक सुधार लाने के लिए सभी से सुझाव प्राप्त किये। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ को आश्वस्त किया गया कि आज जो आपके द्वारा दिशा निर्देश दिये गये है उसका सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से पालन सुनिश्चित कराया जायेगा।

इस अवसर पर आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड बिसरख के सभागार में जल जीवन मिशन के प्रशिक्षण सत्र में प्रतिभाग किया गया एवं उपस्थित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं स्वयं सहायता समूहों को ग्रामीण जल आपूर्ति योजना के विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुये प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी ने विकास खण्ड के परिसर में पीपल के वृक्ष को रोपण किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी बिसरख अजितेश कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी दादरी एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतमबुद्धनगर









