थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा हत्या करने वाला अभियुक्त व अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से आला कत्ल कैंची बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
आज दिनांक 07.07.2024 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा अभियुक्ता पूजा पत्नी मृतक महेश निवासी ग्राम मुस्करा थाना व जिला हमीरपुर व अभियुक्त प्रहलाद पुत्र घिन्नू कुशवाहा नि0 मजरा गडराहू ग्राम व पोस्ट बछौन थाना चंदला जिला छतरपुर मध्य प्रदेश को एटीएस गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से आला कत्ल कैंची बरामद हुयी है।
*घटना का विवरण*
मृतक महेश की पत्नी/अभियुक्ता पूजा व अभियुक्त प्रहलाद दोनों एक ही गाँव के रहने वाले हैं। गाँव से ही मृतक महेश की पत्नी का अभियुक्त प्रहलाद के साथ प्रेम प्रसंग था। मृतक महेश रोजगार की तलाश में सपरिवार अपने गाँव से ग्राम बिरोंडा में आकर शौचालय में सफाई का काम करने लगा। इसी बीच अभियुक्त की पत्नी पूजा द्वारा अभियुक्त प्रहलाद को ग्रेटर नोएडा में काम दिलाने के बहाने दिनांक 23.06.2024 को बुला लिया। अभियुक्त प्रहलाद एनएफएल सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगा। अभियुक्त प्रहलाद ग्रेटर नोएडा आने के बाद अभियुक्ता पूजा के पास आता रहता था। दिनांक 01.07.2024 की रात्रि में अभियुक्त प्रहलाद मौका पाकर मृतक महेश की गैर मौजूदगी में महेश की पत्नी से मिलने के लिए मृतक महेश के घर पर आया लेकिन मृतक महेश अचानक घर पर आ गया और उसने अपनी पत्नी को प्रहलाद के साथ संदिग्ध अवस्था में देख लिया और देखते ही पूजा व प्रहलाद के साथ मारपीट करने लगा। मारपीट में अभियुक्त प्रहलाद व पूजा द्वारा महेश की कैंची से गोदकर हत्या कर दी एवं शव को शौचालय की छत पर फेंक कर भाग गये थे।









