Blog

शिक्षक दिवस के उपलक्ष में हुआ रंगारंग समारोह का आयोजन

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

आज दिनांक 9 सितंबर 2025 को भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती को महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम बी० एड० विभाग द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनीता रानी राठौर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर बी एड छात्राओं चंदा, तनु, सोनिया, प्रियंका, प्रीति सिंह द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति की गई। जोया एवं अनामिका द्वारा शास्त्रीय नृत्य की मोहक प्रस्तुत की गई। चंदा सृष्टि राजकुमारी श्वेता सुरभि प्रीति सोनिया आकांक्षा प्रियंका द्वारा *ज्ञान की ज्योति* शीर्षक पर नुक्कड़ नाटक की रोचक प्रस्तुति की गई।

कार्यक्रम में मंच संचालन बी एड छात्राओं शेफाली एवं प्रिया द्वारा किया गया ।डॉ० अमर ज्योति द्वारा कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं, अतिथियों एवं प्राचार्य का स्वागत संबोधन किया गया। अनीता रानी राठौर द्वारा मंच से महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों एवं छात्राओं को डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान कि

एवं सभी को शिक्षक दिवस की बधाई ज्ञापित की। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों, छात्राओं एवं अध्यापकों को बी एड विभाग प्रभारी डॉ० संजीव कुमार द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में डा प्रदीप कुमार, डॉक्टर दीपक शर्मा, डॉक्टर वॉकर राजा, डॉ रमाकांति, डॉक्टर नितिन त्यागी,

डॉक्टर सोनिया यादव, डॉक्टर गौरव एवं डॉक्टर दीप्ति एवं महाविद्यालय के समस्त अध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।

Related Articles

Back to top button