थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा वादी को शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट का लाभ कमाने का झांसा देकर धोखाधड़ी से 3,26,00,000 रुपये की ठगी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 12.06.2025 को वादी निवासी सेक्टर-27 नोएडा ने थाना साइबर क्राइम आकर सूचना दी कि अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा रेट फाइन इनवेस्टेमेंट लिमटेड कम्पनी का कर्मचारी बनकर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने का झांसा देकर उससे 3,26,00,000 रुपये को विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिये गये है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर बैंक खातों को फ्रीज करवाया गया।
*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 30.10.2025 को थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन एवं लोकल इन्टेलीजेन्स की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए शेयर मार्केट मे इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने का झांसा देकर 3,26,00,000 रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले 02 अभियुक्त 1.राजीव वर्मा 2.उमा शंकर को इन्दौर, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त राजीव वर्मा के खाते में करीब 10 लाख रुपये प्राप्त हुये। अभियुक्त के खाते के विरूद्ध विभिन्न राज्यो में एनसीआरपी पोर्टल पर 16 शिकायते दर्ज है। उपरोक्त अभियोग में पूर्व में 12 अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त राजीव वर्मा ने बताया कि वह मोबाइल बेचने की मार्केटिंग का काम करता है तथा काम अच्छा न चलने के कारण उसको पैसे की तंगी थी। अतः उसने अपने दोस्त उमा शंकर से बात कर अपने नाम करेन्ट बैंक खाता खुलवाकर अपने दोस्त उमाशंकर को दे दिया, जिसका एक्सिस उमा शंकर के पास था। उस खाते के बदले 50 हजार रूपये राजीव वर्मा को प्राप्त हुए। अभियुक्त उमाशंकर ने बताया कि उसका सम्पर्क टेलीग्राम के माध्यम से एक ग्रुप से हुआ था, जिनको करेन्ट बैंक खाता की आवश्यकता थी। वह पैसा लेकर उनको बैंक खाते उपलब्ध कराता था।









