थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा मारपीट की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक दुनाली बन्दूक 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस, 03 डन्डे, 05 मो0सा0 ,01 स्कूटी व एक स्कार्पियो गाडी बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 27/08/25 को थाना ईकोटेक प्रथम पर सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम अमरपुर में सरकारी ट्यूबवेल पर मारपीट हो रही है जिसमें सुनील व अनिल पुत्रगढ़ सुरेश चंद्र निवासी ग्राम दादूपुर का अमरपुर में बर्फ का प्लांट है जिसमें बिजली कि सप्लाई गांव के ही ट्रांसफर से होती जिससे गाँव का ट्रांसफर आये दिन जल जाता है इसी बात को लेकर गाँव के बिरजू ने विरोध किया जिससे प्लांट के मालिक सुनील उपरोक्त ने मारपीट कर दी। वादी के तहरीर के आधार पर थाना इकोटेक प्रथम पर मुकदमा अपराध संख्या 91/25 अंतर्गत धारा 191(2).191(3)118(1)115(2)109(1) बी एन एस व 3(1)डी.3(1)ई.3(2) (5ए)एससी/एसटी एक्ट व 25/30 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत किया गया था।
*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 27.08.25 को थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे वांछित चल रहे अभियुक्तगण 1.हरीश पुत्र विजयपाल नि0गण ग्राम दादूपुर थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 32 वर्ष इकोटेक प्रथम 2. सुनील पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी दादूपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 40 वर्ष 3. सचिन पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी दादूपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 33 वर्ष 4. धर्मेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी दादूपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 33 वर्ष को ग्राम अमरपुर से गिरफ्तार किया गया है।