Blog

थाना दनकौर पुलिस द्वारा, आपसी मित्रो के बीच पार्टी के दौरान अत्यधिक शराब पीने की वजह से झगड़े में आयी चोटो के कारण, हुई मृत्यु के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुध नगर

 

दिनांक 31.01.2024 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा शराब पार्टी के दौरान वादी के लड़के दीपक के साथ मारपीट करने वाले अभियुक्तों 1. योगेन्द्र पुत्र कृपाल नि0 मोहम्मदपुर गुर्जर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर 2. विजय पुत्र योगेन्द्र उर्फ जुगल नि0 मोहम्मदपुर गुर्जर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर को कनारसी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। मारपीट से आई चोटो से ईलाज के दौरान दीपक की दिनांक 29.01.2024 को मृत्यु हो गयी थी।
दिनांक 29.01.2024 को वादी द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 28.1.2024 को समय करीब 11.00 बजे मेरे लडके को ग्राम के मनीष पुत्र राज सिहं, प्रिंस पुत्र श्री सतवीर, विक्की पुत्र श्री इन्दर, योगेन्द्र पुत्र श्री कृपाल, विजय पुत्र श्री जुगल, कपिल पुत्र मेहरचन्द, मिंकू पुत्र देवेन्द्र घर से बुलाकर अपने साथ ले गये इन लोगो ने दीपक को दारु पिलाई और इसी दौरान इन लोगो मे आपस मे किसी बात को लेकर आपस मे झगडा हुआ इन लोगो ने दीपक के साथ मारपीट की जिससे दीपक के सर मे काफी गम्भीर चोट लग गयी, जिसे उपचार हेतु यथार्थ अस्पताल ग्रेटर नोएडा मे भर्ती कराया है जहां पर वादी के लड़के की मारपीट में आयी चोटो से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त की धारा में धारा 308 भा0द0वि0 का लोप कर धारा 304 भा0द0वि0 में तरमीम किया गया।

 

Related Articles

Back to top button