Blog
बुलन्दशहर: बुलंदशहर में नकली (सिंथेटिक) दूध बनाने के स्याह धंधे का खुलासा।
धर्मेंद्र कुमार बुलंदशहर

प्रतिष्ठित डेयरी के टैंकर में भरके भारी मात्रा में दूध की शक्ल में ले जाया जा रहा था सफेद ज़हर।
व्हे पाउडर, खुला रिफाइंड, ग्लूकोज आदि से तैयार किया जा रहा था नकली दूध।
बुलन्दशहर से दिल्ली समेत एनसीआर में पहुंचाया जाता था ज़हरीला दूध।
मुखबिर की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने सिकंदराबाद में पकड़ा नकली दूध का टैंकर।
चालक की निशानदेही पर स्याना में पकड़ी नकली दूध तैयार करने वाली डेयरी।
डेयरी से प्रयोगशाला भेजे गए 04 नमूने, नष्ट कराया गया 1400 लीटर नकली दूध।