Blog
ब्रेकिंग न्यूज़: ग्रेटर नोएडा में किसानों का डीएफ़सीसी (DFCC) के अधिग्रहण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

ग्रेटर नोएडा। कठेड़ा गांव (थाना दादरी क्षेत्र) में आज किसानों ने DFCC द्वारा की जा रही जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया का जोरदार विरोध किया। किसानों का आरोप है कि जमीन का मूल्यांकन बेहद कम दर पर किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में गहरी नाराज़गी है।

मौके पर पहुंचे दादरी एसडीएम व पुलिस बल ने स्थिति संभाली। किसानों ने एसडीएम से जमीनों का दोबारा उचित मूल्यांकन कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक न्यायपूर्ण दर तय नहीं की जाती, वे अधिग्रहण का विरोध जारी रखेंगे।









