Blog

बुलंदशहर: भाजपा नेता और पूर्व प्रधान हत्याकांड में शामिल शूटर्स से पुलिस की मुठभेड़।

धर्मेंद्र कुमार बुलंदशहर

 

मुठभेड़ में पूर्व प्रधान रामवीर की हत्या में शामिल साजिद और सुरेंद्र को लगी पुलिस की गोली।

25-25 हज़ार के इनामी अलीगढ़ निवासी साजिद व गाज़ियाबाद निवासी सुरेंद्र।

अहमदगढ़ के गांव में ढक नंगला में भाजपा नेता की गोली मारकर की गई थी हत्या।

दिल्ली तिहाड़ जेल में निरूद्ध ढक नंगला के वर्तमान प्रधान बॉबी के इशारे पर हुई थी हत्या।

दो दिन पूर्व सलेमपुर में हुई मुठभेड़ के दौरान फरार हुए थे दोनों बादमश।

मुखबिर की सूचना पर अहमदगढ़ थाना पुलिस की इनामियों से हुई मुठभेड़।

Related Articles

Back to top button