Blog
Breaking News : ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव से दर्दनाक मामला सामने आया है इस मामले ने सुरक्षा व्यस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं ।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तिलपता के देव भाटी अपने कॉलेज की पार्किंग में जब बाइक के पास पहुंचे तो वहाँ खड़े लोगो से उसने हटने को कहा, इसी दौरान एक लड़के ने देव के साथ बदतमीजी की जिसके बाद देव ने भी उसे जवाब दे दिया ।

उलटा जवाब मिलने पर वो लोग भड़क गए और देव भाटी को पीटने लगे । देव भाटी का आरोप है कि उसे वो लोग अपने हॉस्टल ले गए और वहां टॉर्चर करके बुरी तरह पीटा ।

इस दर्दनाक घटना को लेकर तिलपता के निवासियों में दहशत और रोष व्याप्त है उनका कहना है कि उन दरिंदों ने हमारे बच्चे को इतना बेरहमी से मारा है कि उसकी जान भी जा सकती थी ।









