डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*शासन की मंशा के अनुरूप समस्त प्रशिक्षण प्रदाता प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष ससमय लक्ष्य करें पूर्ण*
*गौतम बुद्ध नगर 19 जनवरी 2024*
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज समस्त आवंटित लक्ष्य की पूर्ति करने के उद्देश्य से कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी एवं जिला समन्वयक उपस्थित रहे।
जिला अधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये

कहा कि प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा परीक्षार्थियों को गुणवत्तापरक प्रशिक्षण प्रदान किए जाने एवं समस्त उत्तीर्ण लाभार्थियों को रोजगार से जोड़े जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंनेे समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया कि मिशन द्वारा प्राप्त लक्ष्य को शत् प्रतिशत यथाशीघ्र पूर्ण करें अन्यथा के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। डीडीयूजीकेवाई से संबंधित जिन प्रदाता द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं किया गया है वो यथाशीघ्र प्रशिक्षण प्रारंभ करें अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए मिशन में पत्र प्रेषित किया जायेगा। साथ ही निर्देशित किया गया

की बैठक में अनुपस्थित प्रदाता के विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी किए जाएं।
बैठक में जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रशिक्षण प्रदाताओं को आंवटित योजनावार प्रशिक्षण लक्ष्यों की प्रगति के सम्बन्ध में जिला अधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा की शासन की मंशा के अनुरूप समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा अपने-अपने निर्धारित लक्ष्य शत् प्रतिशत ससमय पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि यह योजना उन सभी युवाओं के लिए है जो अपने कौशल के आधार पर अपने आपको स्वयं स्वावलंबी बनाएंगे, जिसके लिए युवा अपने कौशल के आधार पर प्रशिक्षित होंगे एवं उनको रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप दिए गए दायित्व का शत् प्रतिशत निर्वहन करें एवं इस महत्वपूर्ण कार्य में शिथिलता पाए जाने पर संबंधित प्रशिक्षण प्रदाता को नोटिस भेजने की कार्रवाई संबंधित अधिकारी के द्वारा सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण बैठक की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा कौशल विकास मिशन योजना के तहत युवक-युवतियों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण को लेकर जो भी योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, उनका अधिकारीगण व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक युवक-युवतियां शासन के इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम का लाभ उठा सकें और स्वयं को स्वाबलंबी बनाते हुए अपने स्वरोजगार की स्थापना कर सकें।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, संबंधित अधिकारीगण एवं प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतमबुद्धनगर।









