Blog

शैफाली पब्लिक स्कूल दादरी के विद्यार्थियों ने सी.बी.एस.ई. 2025 का परीक्षा परिणाम 10वीं एवं 12वीं में शत प्रतिशत सफलता के संग उत्कृष्ट परिणाम लाकर जिला में विद्यालय का नाम फिर से रौशन किया है।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दशवीं के आजाद कुशवाहा 91.6% अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहा, वही हुज़ेफा मालिक 90.4 लाकर विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रहा ,तथा ईशान गुप्ता 89% लाकर तृतीय स्थान पर रहे। बारहवीं में विज्ञान वर्ग में जीत भाटिया ने 91.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, पुलकित तिवारी 88.9% द्वितीय स्थान और अमीषा 87.4%,अंशुल अधाना 87.4%, लाकर तृतीय स्थान पर रही ।

वहीं, कॉमर्स वर्ग में गोरी गर्ग 90.4% अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही,वही ध्रुव शर्मा 82.8% लाकर विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रहा ,तथा विनीत कुमार 80% लाकर तृतीय स्थान पर रहा। जबकि कला वर्ग में पारुल 77.2% अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही , वही शिवेंद्र सिंह 77%अंक लाकर विद्यालय में द्वितीय स्थान पर ,तथा माही 73.6 % लाकर तृतीय स्थान पर रही।

 

विद्यालय के निदेशक श्री मनीष गर्ग एवं प्राचार्या शिल्पा सिंह ने सभी विद्यार्थियों,अभिभावकों एवं शिक्षकों को इसके लिए हार्दिक बधाई दी तथा बच्चों के उन्नत भविष्य के लिए कामना की।

Related Articles

Back to top button