Blog

थाना सेक्टर 113 पुलिस द्वारा मोबाइल फोन टावर से कीमती सामान चोरी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 RRU मशीन मय कनेक्टर,02 मोड्यूल, 01 एमसीबी बॉक्स, 06 बैटरी, 05 सीढ़ियां लोहे की, एक स्टैंड, 02 क्लैंप, 18 टुकड़े फाइबर केबिल बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*कार्यवाही का विवरण-*
थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा दिनांक 27.07.2024 को पुस्ता रोड सोरखा से मोबाइल फोन टावर से सामान चोरी करने वाले 02 चोर 1. अजय उर्फ दरोगा पुत्र हवलदार 2. रिजवान उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद अयूब को मय 02 RRU मशीन मय कनेक्टर,02 मोड्यूल 01 एमसीबी बॉक्स 06 बैटरी 05 सीढ़ियां लोहे की, एक स्टैंड, दो क्लैंप, 18 टुकड़े फाइबर केविल के सहित गिरफ्तार किया गया ।

 

Related Articles

Back to top button