Blog

थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस द्वारा अनियमित गतिविधि में शामिल अवैध रूप से पार्टी का आयोजन कर रहे 11 अभियुक्त व 02 अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से स्पीकर, डीजे एम्पलीफायर, डीजे साउंड मिक्सर, डीजे लेजर लाइट, 05 बडे व 02 छोटे हुक्के, 11 डिब्बे नशीले तम्बाकू, 02 भरी हुई शराब की बोतल, 06 खाली शराब की बोतल व अन्य सामान बरामदs

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

दिनांक 18.05.2024 को सोशल मीडिया पर प्रसारित शराब/हुक्का/बार पार्टी की सूचना पर थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस द्वारा फार्म हाउस डूब क्षेत्र सै0-135 स्थित राजमहल फार्म हाउस पहुंचकर पाया गया

कि फार्म हाउस में अवैध रूप से शराब/हुक्का पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ पर 11 लोग शराब व हुक्का पी रहे हैं तथा 02 लड़कियाँ डांस कर रही हैं और डीजे साउंड बज रहा है। पुलिस द्वारा मौके पर 11 अभियुक्त व 02 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है।

एक अन्य व्यक्ति राहुल उर्फ विक्की पता अज्ञात राजमहल फार्म हाउस डूब क्षेत्र सै0-135 नोएडा फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button