Blog
आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार ज़िलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं ज़िला आबकारी अधिकारी श्री सुबोध कुमार के नेतृत्व में चलाये
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनांक 23/03/2024 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -6 नामवर सिंह एवं थाना दनकौर के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गांव दलेलगढ़ के पास से थाना दनकौर से गौतम कुमार पुत्र हुकुम सिंह के क़ब्ज़े से कैटरीना ब्रांड देसी शराब के 40 पौवे (08.00 lt) फार सेल इन उत्तर प्रदेश के साथ गिरप्तार किया गया | गिरफ़्तार व्यक्ति को थाना दनकौर में सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त कों जेल भेजा गया









