Blog

उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में मनाया जा रहा है हर घर तिरंगा कार्यक्रम

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

 

*गौतम बुद्ध नगर, 13 अगस्त 2024*

उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद गौतम बुद्ध नगर में 13 से 15 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर जनपद में विभिन्न विभागों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी श्रृंखला में आज डीएम मनीष कुमार वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से स्कूली बच्चों की तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जिस तिरंगा यात्रा को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया,

उसमें शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज एवं के.सी.एस. इंटर कॉलेज के लगभग 1500 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होकर सूरजपुर गोल चक्कर के रास्ते सूरजपुर तिराहे से होते हुए शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज एवं के.सी.एस. इंटर कॉलेज पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह,

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक भेरपाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार तथा स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related Articles

Back to top button