आज दिनांक 22 सितंबर 2025 दिन सोमवार को श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज प्रांगण में लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी पंजीकृत दादरी द्वारा चल रही
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
रामलीला में सर्वप्रथम राम लक्ष्मण विश्वामित्र के साथ यज्ञ की रक्षा के लिए जाते हैं वह तड़का वन में राक्षसी ताड़का का वध करते हैं और मारीच को बिना फैन का बाढ़ मार कर दंडक वन में पहुंचा देते हैं उसके बाद राम लक्ष्मण विश्वामित्र जी के साथ जनकपुर की ओर प्रस्थान करते हैं

जहां गौतम ऋषि की पत्नी अहिल्या का उद्धार करते हैं उसके बाद जनकपुर पहुंचते हैं जहां पुष्प वाटिका में श्री राम व सीता का प्रथम मिलन होता है मुंबई से पहुंचे कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर मनमोहक मंचन हो रहा है

उसके बाद धनुष व्यक्ति की लीला का मंचन होता है जहां रावण बाणासुर संवाद होता है श्री राम शिव धनुष का खंडन करते हैं तत्पश्चात लक्ष्मण परशुराम संवाद होता है उसके बाद श्री राम जानकी का विवाह होता है इस अवसर पर कमेटी के

अध्यक्ष पवन बंसल महामंत्री केशव गोयल एवं अंकित अग्रवाल मयंक गर्ग भूपेंद्र मंगल अजय गर्ग धर्मेंद्र शर्मा यजमान टीकाराम शर्मा गौरव गर्ग रिशु गोयल डॉक्टर राकेश डॉ नीरज आदि लोग मौजूद थे









