दिनांक 06.04.2024 को थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये वांछित अभियुक्त सत्ते उर्फ सतीश पुत्र धर्मपाल को मोतीपुर मढै़या के कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त सत्ते उर्फ सतीश पुत्र धर्मपाल उपरोक्त को मा0 न्यायालय अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था के आदेशानुसार दिंनाक 19.03.2024 नोटिस तामील कराकर निर्देशों के अनुपालन मे थाना इकोटेक प्रथम पर हाजिरी हेतु 03 माह तक प्रत्येक रविवार उपस्थित होना था। अभियुक्त मा0 न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर थाना इकोटेक प्रथम पर उपस्थित नही आया। अभियुक्त द्वारा आदेश का पालन न करने पर धारा10 जी गुण्डा अधिनियम से अवगत कराकर गिरफ्तार किया गया।









