दिनांक 02.03.2025 को थाना बीटा-2 क्षेत्रान्तर्गत वादी/पीडित सैक्टर स्वर्ण नगरी में दूध की डेयरी से दूध लेने के लिए जा रहे थे तभी 1.अरुण कुमार पुत्र सत्यवीर निवासी ग्राम साकीपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर 2. मुकुल पुत्र आजाद सिंह निवासी ग्राम साकीपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पीडित के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट व जान से मारने की धमकी दी गयी। घटना के सम्बन्ध में वादी का चिकित्सीय परीक्षण कराते हुए वादी की तहरीर पर मु0अ0सं0-94/2025 धारा 115(2)/352/351(2) बीएनएस बनाम अरूण कुमार उपरोक्त आदि 03 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों अरूण कुमार व मुकुल उपरोक्त को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।









