Blog

थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले गैंग के 04 चोर गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, कब्जे/निशादेही से चोरी की 07 मोटरसाइकिल, 02 स्कूटी, 01 कार, फर्जी नम्बर प्लेट व अवैध हथियार बरामद।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 11.03.24 को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के सेक्टर-12/22/56 तिराहे पर सेक्टर-12 की तरफ से वाहन चोरी करने वाले गैंग के 04 चोर 1.आरिफ उर्फ जायमुल पुत्र आलम 2.अनकेश पुत्र नेतराम 3.अंकित पुत्र किरणपाल सिंह 4.राजेश पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी की 07 मोटरसाइकिल, 02 स्कूटी, 01 बलेनो कार, 01 फर्जी नम्बर प्लेट व अभियुक्त आरिफ के कब्जे से एक अवैध तंमचा .315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।

*अपराध करने का तरीकाः*

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग साथ मिलकर नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद से वाहन चोरी करते है। अभियुक्तों से बरामद वाहनों के सम्बंध में नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद एनसीआर क्षेत्र से जानकारी की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button