जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा बैठक हुई संपन्न
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*गौतमबुद्धनगर, 01 अगस्त 2025*
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभाग द्वारा की जा रही विद्युत आपूर्ति, रखरखाव एवं उपभोक्ता सेवाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मानसून सीजन को देखते हुए विद्युत लाइनों की मरम्मत एवं जर्जर तारों को बदलने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने ट्रांसफार्मर की समय पर मरम्मत, उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण पर भी जोर दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता विवेक कुमार व रितेश आनंद सहित अधिशासी अभियंता भी उपस्थित रहे।