Blog

12 से 14 मार्च 2024 तक जनपद में चल रही ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

प्रतियोगिता का फाइनल मैच आगरा और वाराणसी के टीमों के बीच हुआ, आगरा टीम ने विजय प्राप्त की।

उप जिलाधिकारी दादरी ने विजेता, उपविजेता व तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पुरस्कार किए वितरित।

गौतम बुद्ध नगर 14 मार्च 2024

खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में 12 से 14 मार्च 2024 तक नोएडा कॉलेज आफ फिजिकल एजुकेशन धूम मानिकपुर दादरी में आयोजित हो रही ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता का आज उप जिलाधिकारी दादरी विवेकानंद मिश्रा की उपस्थिति में विधिवत रूप से समापन किया गया, जिसमें उप जिलाधिकारी दादरी विवेकानंद मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह

थाना अध्यक्ष बादलपुर, एनसीपीई अध्यक्ष सुशील राजपूत, बबीता नागर, अजय सिंह प्रमोद कुमार आदि के द्वारा विजेता उपविजेता तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों/प्रबंधकों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया।

उपक्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन अलीगढ़ और गौतम बुद्ध नगर की टीम के बीच मैच हुआ, जिसमें अलीगढ़ ने गौतम बुद्ध नगर को 29-19 से हराया तथा प्रतियोगिता का फाइनल मैच आगरा और वाराणसी की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें आगरा ने वाराणसी को 64-56 से हराया।
इस अवसर पर उपक्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने मीडिया बन्धुओं, एनसीपीई अध्यक्ष, प्रोफेसर, खिलाड़ियों में समस्त स्टाफ का सम्मान किया। मंच का संचालन आशुतोष जी के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में परवेज अली, सुमित नागर, मोहित शर्मा, नीतीश सक्सेना व दानवीर द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया गया।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related Articles

Back to top button