Blog
बुलंदशहर: प्रोपर्टी डीलर यामीन हत्याकांड के दो और वांछित बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़।
धर्मेंद्र कुमार बुलंदशहर
2 दिन में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई दूसरी मुठभेड़, दोनों बादमशों को लगी गोली।
गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से अवैध असलाह ,कारतूस नक़दी व बाइक हुई बरामद।
यामीन हत्याकांड में वांछित थे दादरी निवासी जावेद व मेरठ निवासी रज़ा खान।

शातिरों ने 25 अगस्त की सुबह साइकल से घूमने निकले डीलर यामीन की सुपारी लेकर की थी हत्या।
सिकंदराबाद में निजामपुर बिजली घर के पास हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़।









