थाना दादरी पुलिस द्वारा बुलन्दशहर से गैंगस्टर के अभियोग मे वांछित व चोरी की घटनाओं को अन्जाम देने वाले 01 शातिर चोर को मय 60,000/- रूपयो व घटना मे प्रयुक्त 01 मो0सा0 पैशन प्रो नं0 UP 13 BJ 5475 के साथ किया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 13.08.2024 को वादी श्री संजय शर्मा पुत्र श्री सुरेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम छौलस थाना जारचा गौतमबुद्धनगर हाल निवासी सारिका बिहार कालोनी टेलीफोन एक्चेन्ज के पीछे चिटहैरा थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर ने थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर से अलमारी के ताले तोडकर रूपये तथा सोने व चाँदी के आभुषण चोरी करने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 0357/2024 धारा 305/331(4) बीएनएस पंजीकृत कराया था ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 13.08.2024 को वादी श्री संजय शर्मा पुत्र श्री सुरेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम छौलस थाना जारचा गौतमबुद्धनगर हाल निवासी सारिका बिहार कालोनी टेलीफोन एक्चेन्ज के पीछे चिटहैरा थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर ने थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर से अलमारी के ताले तोडकर रूपये तथा सोने व चाँदी के आभुषण चोरी करने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 0357/2024 धारा 305/331(4) बीएनएस पंजीकृत कराया था । दिनांक 25.08.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए जनपद बुलन्दशहर मे गैंगस्टर के अभियोग मे वांछित व चोरी की घटना को अन्जाम देने वाले अभि0 आबिद पुत्र अब्दुल करीम नि0 मो0 रूकनसराय तेली वाली गली कोतवाली नगर जिला बु0शहर उम्र 40 वर्ष को आरवी नॉर्थ लैण्ड फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 60,000/- रूपये व घटना मे प्रयुक्त 01 मो0सा0 पैशन प्रो नं0 UP 13 BJ 5475 बरामद किये गये । पूछताछ करने पर अभि0 ने बताया कि साहब मैने अपने तीन साथियो के साथ 10-12 दिन चिटहैरा गैस गोदाम के पास एक ताला बन्द मकान में ताला तोडकर चोरी की थी। हमने उस मकान में से लगभग 05 लाख रूपये तथा सोने चाँदी की ज्वैलरी मिली थी रूपये तो हम सबने तभी आपस में बांट लिये थे परन्तु जब मैंने अपने साथी सलमान व चाँद को चोरी में मिली ज्वैलरी बाटंने को कहा तो उन दोनो ने कहा कि अभी माहौल गरम है कुछ दिन बाद इन ज्वैलरी को बेचकर आपस में बांट लेंगे। साहब वे दोनों 3-4 दिन पहले बुलन्दशहर कोर्ट में सरेन्डर हो गये थे। हमारा एक अन्य साथी कहीं बाहर चला गया था जिसके बारे में अभी मुझे कोई जानकारी नही है। ये जो 60 हजार रूपये आपको मुझसे मिले हैं ये उसी चोरी में से मेरे हिस्से में आये 01 लाख 25 हजार में से बचे हुए हैं, बाकी रूपये मैने नशा करने व जुए में खर्च कर लिये । साहब ये जो मो0सा0 मुझसे बरामद हुई है ये हमने घटना मे प्रयोग की थी । मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त आबिद उपरोक्त जनपद बुलन्दशहर के थाना कोतवाली शहर के मु0अ0सं0 0539/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट मे वांछित चल रहा है । अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।









